Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी पर अनुराग कश्यप ने किया ट्वीट तो ‘अलीगढ़’ के डायरेक्टर बोले- वो विजनरी, टाइम ट्रैवलर हैं, तुम नहीं समझोगे…

पीएम नरेंद्र मोदी के न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ के इंटरव्यू ने तो सोशल मीडिया पर हंगामा ही बरपाकर रख दिया है. पीएम मोदी  का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बॉलीवुड से इसे लेकर जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. अब पीएम मोदी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि 1987-88 में उन्होंने डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था और ईमेल के जरिये उसकी फोटो को भी भेजा था. इस ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप  ने कमेंट किया तो उन्हें ‘अलीगढ़’ फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता से बहुत ही दिलचस्प जवाब भी मिला. अनुराग कश्यप  और हंसल मेहता  के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जा रहे हैं.

 

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप  ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी बता रहे हैं कि किस तरह वे 1987-88 में डिजिटल कैमरे और ईमेल का इस्तेमाल किया करते थे. इस पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कियाः ‘1987 में उनके पास डिजिटल कैमरा था और वे 1987-88 में लोगों को ई-मेल कर रहे थे… क्या वे झूठ बोल रहे हैं? या सिर्फ भ्रम है.’

https://twitter.com/mehtahansal/status/1127831915388723201

 

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट का हंसल मेहता ने ट्विटर पर ही जवाब दिया. हंसल मेहता ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में लिखाः ‘विजनरी…और टाइम ट्रैवलर भी…तुम नहीं समझोगे.’ इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, और इस पर बहुत ही दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं. इसी इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी  बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान बादलों वाली बात कही थी.

Related Articles

Back to top button