
मशहूर अमेरिकन-कनैडियन मॉडल, ऐक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी पामेला एंडरसन अपने लुक्स के कारण पूरी दुनिया में कई दशक से मशहूर हैं। यह बात सभी जानते हैं कि पामेला जानवरों को बचाने वाली संस्था पेटा की सदस्य हैं और काफी समय से लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
पामेला खुद भी वीगन हैं और डेयरी प्रॉडक्ट्स तक नहीं लेती हैं। हाल में पामेला मशहूर मॉर्निंग न्यूज और चैट शो गुड मॉर्निंग ब्रिटेन में शामिल होने पहुंचीं और यहां उन्होंने यह दावा किया है कि शाकाहारी लोगों की सेक्शुअल परफॉर्मेंस मांसाहारी लोगों के मुकाबले बेहतर होती है।
Going vegan
can help men of all ages
boost their sexual performance
and reduce the risk of prostate cancer
at the same time.— Pamela Anderson (@pamfoundation) January 16, 2021
A healthy body
is a sexy body,
and eating meat ISN’T healthy.
It’s been linked to heart disease,
diabetes, strokes, and obesity–
which are major causes of erectile dysfunction.— Pamela Anderson (@pamfoundation) January 16, 2021
इस मुद्दे पर अपनी खुद की सेक्स लाइफ की ही चर्चा करते हुए 53 साल की पामेला ने कहा कि वह खुद शाकाहारी हैं और उनकी खुद की सेक्शुअल परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। दरअसल पामेला से यह सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि शाकाहारी बेहतर लवर्स होते हैं क्योंकि मीट, अंडों और डेयरी प्रॉडक्ट्स में होने वाला कॉलेस्ट्रॉल रक्त की धमनियों में जम जाता है। इससे ब्लड के फ्लो में कभी आती है। ट्वीट में आगे लिखा था कि आप अपनी ओवरऑल हेल्थ और बेडरूम में स्टेमिना शाकाहारी बनकर पा सकते हैं।
Vegans make better lovers.
The cholesterol in meat, eggs and dairy causes hardening of the arteries (and not much else)
It slows blood flow
to all the body's organs,
not just the heart.
You can improve your overall health
and increase stamina
in the bedroom
by going vegan.— Pamela Anderson (@pamfoundation) January 16, 2021
पामेला के अगले ट्वीट में लिखा था, ‘एक स्वस्थ बॉडी ही सेक्सी बॉडी होती है और मीट खाना हेल्दी नहीं हैं। यह दिल की बीमारियां, डायबिटीज, स्ट्रोक और मोटापे जैसी बीमारियां को बढ़ाता है और यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का बड़ा कारण होते हैं।’