
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है. 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के विवाद पर अब बीजेपी कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मांग की है कि सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को बैन किया जाए, क्योंकि इसमें दलितों का अपमान किया गया है.
सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके पहले एपिसोड में दिखाए गए एक सीन पर विवाद हो रहा है. सीरीज के मेकर्स पर भगवान राम, नारद और शिव का अपमान करने का आरोप लग रहा है.
वेब सीरीज '#Tandav' पर हंगामे के बीच सरकार ने #AmazonPrime से मांगी सफाई, कंटेंट पर जवाब तलब#TandavOnPrime #BanTandavNow
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 17, 2021
Wah , insult our lord , do controversy , get money , #AmazonPrime u are messing it up, Karara Jawaab Milega , ab toh jaag jao, film and art ke Naam par kitna sahoge aap aur hum #BanTandavNow #TrackDownSSRKillers pic.twitter.com/Urw5uSBUZm
— Nilotpal (@nilotpalm3) January 16, 2021
कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अपने वीडियो में कहा है कि इस सीरीज के जरिए दलितों में और हिंदू-मुस्लिमों के बीच हालात खराब करने की कोशिश की गई है.
आदरणीय @PrakashJavdekar जी
Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है#BanTandavNow
Friends pleased send email to [email protected] demanding ban on Tandav pic.twitter.com/2EvPw4MvPM
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
Have issued Legal Notice to @amazonIN to immediately remove #Tandav from its platform or face criminal proceedings
Notice by Advocate @rathi_yukti #BanTandavNow pic.twitter.com/KUFXWHlnb3
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 18, 2021
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सीरीज देश विरोधी, धर्म विरोधी, सांप्रदायिक बातें करने वाली, दलितों का अपमान करने वाली और हिंसा भड़काने वाली है. इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने #BanTandavNow का प्रयोग किया है. ट्विटर पर आज सुबह से ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. इसी सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डायरेक्टर अली अब्बास तांडव इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं.
बड़े पैमाने पर लोगों के विरोध के बाद अब वेब सीरीज #Tandav की पूरी टीम के ख़िलाफ़ लखनऊ में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हो गई है।
इतना ही नहीं अब निर्देशक अली अब्बास सहित अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी है… pic.twitter.com/aYnMtXvs5O— Astha Kaushik (@Asthakaushik05) January 18, 2021
वहीँ बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने भी इस सीरीज को हटाने की मांग की है
’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 18, 2021