Hindi

मणिकर्णिका 60 करोड़ के पार, कंगना रनौत ने मनाया जश्न

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ अब तक कुल 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी खुशी में कंगना ने अपने घर पर फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी है. इस पार्टी में कंगना की बहन रंगोली चंदेल और उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए. रंगोली ने पार्टी का एक वीडियो भी शेयर किया. सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://www.instagram.com/p/BtV0pJFnaly/

वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा- ‘शानदार रिस्पॉन्स का जश्न’. इस वीडियो में कंगना ने ब्लू कलर की साड़ी को लाइट ग्रीन के ब्लाउज के साथ टीमअप किया था. साथ ही उन्होंने मैचिंग झुमके भी कैरी किए थे. ये झुमके उनके एथनिक लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इस लुक में कंगना बेहद शानदार लग रही थी. माथे पर लगी बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. बता दें कि कंगना हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtVzWD7Hlfy/

फिल्म को लेकर विवाद बना हुआ है. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश कंगना पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कंगना फिल्म में सब कुछ खुद करना चाहती थी. उन्होंने को-स्टार के सीन हटवा दिए थे. वो फिल्म में छाए रहना चाहती थी. वहीं कंगना भी चुप नहीं रहीं.

Show More

Related Articles

Back to top button