Hindi

Manikarnika Box Office Collection: आखिर कार कंगना की ‘मणिकर्णिका फिल्म हुई 100 करोड़ पार

कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते गुजार लिए हैं। बता दें, फिल्म 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री ले ली है।

https://twitter.com/Boxoffice_Today/status/1098060301629603840

 

ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 105 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन दे सकती है.

उरी और गली बॉय की वजह से फिल्म को कमाने का पूरा पूरा मौका नहीं मिल पाया। मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना के अभिनय की जोरदार तारीफ हुई है। हालांकि क्रिटिक से फिल्म को कुछ खास रिस्पॉस नहीं मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button