Hindi

अमेठी में राहुल गांधी स्मृति ईरानी में कांटे की टक्कर, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पीछे

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे बस कुछ ही समय में सामने आ जाएंगे. सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए कैम्पेनिंग में पूरी ताकत झोंक दी थी. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें हैं. ये कांग्रेस की परम्परागत सीट है. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा का चुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि ये चुनाव उनके लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

अमेठी में इस बार भी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है. मतगणना के जो रुझान आ रहे हैं उसमें फिलहाल स्मृति ईरानी, राहुल गांधी से करीब 6000 मतों से आगे चल रही हैं. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने स्मृति को मात दी थी.

वहीं उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मुकाबले में करीब चार हजार से ज्यादा मतों से पीछे चल रही हैं. पूनम के सामने बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं. राजनाथ सिंह यहां के मौजूद्सा सांसद हैं.

लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कर चुके हैं. 2009 में लाल जी टंडन और 2014 में राजनाथ सिंह ने इस सीट से भारी मतों से बाजी मारी थी. इस बार बीजेपी ने फिर राजनाथ सिंह को लखनऊ से उतारा है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker