करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में आकर किक्रेटर हार्दिक पांड्या बुरे फंसे हैं। बीसीसीआई ने भले ही पांड्या के खेलने पर रोक हटा दी हो लेकिन ऐसा लग रहा है दर्शक इतनी आसानी से इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते।
ऑकलैंड में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान ऐसा ही कुछ नजारा दिखा जिसे देखकर हार्दिक पांड्या को फिर से कॉफी विद करण की याद आ गई होगी।
Is she is a Fan or Hater of Pandya ? pic.twitter.com/P3vGD7rSXV
— Tanitalks (@Tanitalks1) February 8, 2019
मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला ने बैनर के जरिए हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर दिया। उन्होंने पांड्या के विवादित कमेंट को बैनर पर लिखा और उसे दिखाने लगीं। महिला की ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
It's not online trolling
This was real trolling 😂😂— Shashank (@shashankachrya) February 8, 2019
Best Placard of today – "Pandya aaj karke aaya kya?" 😂😂#NZvIND
— Kaushik (@Sarcasmm007) February 8, 2019
एक यूजर ने लिखा कि ‘इस महिला को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि ‘ये पांड्या है कुछ भी कर सकता है।’
give this lady a Bharat Ratna😂😂😂#INDvNZ pic.twitter.com/PQA8KtGNFB
— Sunil- The cricketer (@1sInto2s) February 8, 2019
कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पांड्य, केएल राहुल और करण जौहर की कड़ी आलोचना की गई। महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या-केएल राहुल समेत करण जौहर के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज हुआ है।