Hindi

खली ने किसी को किया KISS तो पत्नी ने दे डाली ये धमकी, आप भी जानिए क्या किया खली की पत्नी ने ..

पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले खली के नाम से पहचान बनाने वाले दिलीप सिंह राणा ने कभी सोचा भी नहीं था की उनकी किस्मत ऐसे बदलेगी. पत्थर फोड़ने वाले को ऐसा सम्मान भारत देगा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. लम्बू कहकर लोग चिढाया करते थे उस व्यक्ति को महान खली का नाम मिलेगी दिलीप सिंह राणा ने कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था. आज अपनी ताकत से भारत का नाम पुरे विश्व में रोशन कर रहा है. खैर हाल ही में वो ऐसी वजह से चर्चा में आ गये हैं की ऐसा लगता है उनकी गृहस्ती टूटने वाली है.

मेहनत से जीता है लोगों का दिल – खली ने अपनी मेहनत से लोगों का दिल जीता है. आज कोई भी खली का नाम सुनते ही उनके प्रति सम्मान की नजर से देखता है. खली ने अपनी मेहनत के दम पर भारत को एक ख़ास पहचान दिलवाई है.

पल भर में कर देते है सामने वाले को चित – इस बात में कोई शक नहीं है की अपने विशाल शरीर और अपनी ताकत के दम पर खली के सामने कोई भी टिक नहीं पाता है. भारत का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रेसलर खली आज एक ऐसी चर्चा में आ गया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

रेसलिंग के दौरान विदेशी लड़की को किया Kiss – हाल ही में खली ने रेसलिंग के दौरान एक विदेशी लड़की को किस कर दिया था. ऐसे में जब यह सीन उनकी पत्नी ने टीवी पर देखा तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसे जानकर शायद खली को भी अपनी गलती पर मलाल हुआ होगा.

घर आ जाओ जल्दी – खली की पत्नी ने जब टीवी पर खली का यह कारनामा देखा तो उनसे रहा नहीं गया और खली को सलाह दे डाली की अब तुम्हे घर आ जाना चाहिए. ऐसे में खली ने इस बात को मजाक में लिया. पर एक बात साफ नजर आ रही थी की कोई भी लड़की अपने पति को ऐसे किसी के साथ बाँट नहीं सकती है और यह बी बात खली की पत्नी हरमिंदर पर भी लागू होती है.

हरमिंदर और खली की शादी – खली ने हरमिंदर कौर से 2002 में शादी की थी. शादी के बाद से अब तक दोनों का रिश्ता बहुत ही सराहनीय रहा है. हालांकि हरमिंदर टीवी की दुनिया से और मीडिया से दूर ही रहती है पर जब ऐसी बातें आती है तो वो अपने आप को रोक नहीं सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button