Hindi

केसरी को IPL से नुकसान? बॉक्स ऑफिस पर बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड

साल 2019 में केसरी के जरिए अक्षय कुमार ने शानदार शुरुआत की है. होली के दिन रिलीज हुई केसरी वीकेंड में टिकट खिड़की पर जमकर कमाई करने में कामयाब हुई है. हालांकि केसरी चार दिन के वीकेंड में रविवार तक 80 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई. लेकिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म ने कई बेंचमार्क बना लिए हैं.

 

रविवार तक फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 78.07 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. नॉर्थ सर्किट में फिल्म की कमाई बेहद शानदार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ केसरी ने गुरुवार को 21.06 करोड़, शुक्रवार को 16.75 करोड़, शनिवार को 18.75 करोड़ और रविवार को 21.51 करोड़ की कमाई की.

 

इस साल रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली केसरी पहली फिल्म है. इसी के साथ केसरी ने इस साल वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. भारत में महज तीन दिन में केसरी ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया. जबकि 75 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क पार करने में फिल्म को महज चार दिन लगे.

Related Articles

Back to top button