Hindi

कपिल की हरकत का सुनील ग्रोवर नें दिया करारा जवाब, कहा भगवान नही हैं आप

 सुनिल नें कपिल की बात का जवाब उन्हीं की तरह ही एक स्टेटमेंट में दिया सुनिल नें अपने स्टेटमेंट में कपिल के लिए कहा आप बहुत टैलेंटेड हो लेकिन आप भगवान नही हो, इतना ही नही सुनील नें ये भी कहा की शुक्रिया ये बताने के लिए ये शो आपका है ।

 

 

 सुनिल नें  अपने इस स्टेटमेंट में अपना दुख जाहिर करते हुए ये भी कहा की इंसान का सम्मान करना सीखिए हर कोई आपकी तरह सक्सेसफुल नही होता ना ही आपकी तरह टैलेंटेड होता है लेकिन जरा सोचिए अगर सब  आपकी तरह ही होते तो आपकी क्या कीमत होती सुनील नें स्टेटमेंट में प्लेन वाली हादसे की चर्चा के दौरान उस महिला के बारे में भी जिक्र किया  जिसके सामनें कपिल गाली गलौच जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे सुनिल नें आगे लिखा की मै आपका शुक्रगुज़ार हूं की आपने मुझे ये याद दिलाया की ये शो आपका है और आप जब चाहें जिसे चाहें अपने शो से निकाल सकते हैं ।

दरअसल कपिल अपनी पूरी टीम के साथ आस्ट्रेलिया में अपना शो खत्म कर मुंबई लौट रहे थे इसी बीच प्लैन में  नशे में धुत कपिल अचनाक सुनिल ग्रोवर के पास पहुंचे और बातों बातों में उनपर बरस पड़े । बहरहाल सुनिल ग्रोवर के इस स्टेटमेंट को देखकर तो लग रहा है जैसे सुनिल शायद अब कपिल के शो में वापस कभी नही लौटेंगे ।

 

 

Previous page 1 2
Show More

Related Articles

Back to top button