Hindi

सामने आया ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा के मुंबई रिसेप्शन का कार्ड, एक फिर इस दिन उतरेंगे फिल्मी सितारे जमीन पर

टीवी और फिल्मी दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने देर-सवेर सात फेरे ले ही लिए। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी की। कपिल की शादी में कॉमेडी के क्षेत्र से बड़े-बड़े कॉमेडियन पधारे थे। वहीं, 14 दिसंबर को हुए फैमिली और फ्रेंड रिसेप्शन में भी इन सभी ने बहुत धूम मचाई थी। गौरतलब है कि 24 दिसंबर को कपिल मुंबई में फिल्मी सितारों के लिए रिसेप्शन दे रहे हैं जिसका कार्ड हमारे हाथ लगा है……आइए देखते हैं आखिर क्या है कार्ड में खास…


24 दिसंबर को होने वाले इस ग्रैंड रिसेप्शन में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगेगा। जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के दौरान कपिल शर्मा ने बॉलीवुड एक-एक बड़े और छोटे सितारों को शो में बुलाकर बहुत करीब से जाना है। जिसके चलते बड़े-बड़े स्टार्स से उनके संबंध दोस्ताना से बन गए हैं.

https://www.instagram.com/p/BrVh-41lq6p/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

बता दें कि कपिल शर्मा ने दो रिवाजों से गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई थी। पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई और बाद गिन्नी चतरथ के घर सिख मर्यादा के अनुसार आनंद कारज किया। श्री गुरु ग्रंथ साहब की हाजिरी में कपिल ने गिन्नी के साथ चार फेरे लिए और अरदास की.

https://www.instagram.com/p/BrXLWgJBeoN/

 

बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर के होटल क्लब कबाना में संपन्न हुई थी। शादी में कपिल और गिन्नी के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BrZ-ZPygQcH/

 

Show More

Related Articles

Back to top button