Hindi

आखिर फिर किस बात पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ‘झांसी की रानी मेरी चाची नहीं’ ?

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफ‍िस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों ने आरोप लगाया कि कंगना के किरदार और फिल्म को भव्य बनाने के चक्कर में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ख‍िलवाड़ हुआ है. वैसे कंगना की अदाकारी और एक्शन की लोगों ने तारीफ की है.

फिल्म की कमाई अच्छी है, लेकिन फिल्म पर बॉलीवुड लगभग चुप्पी साधे हुए है. आमतौर पर किसी फिल्म के ट्रेलर आने पर भी बी टाउन स्टार्स अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर फिल्मों की तारीफ़ करते नहीं थकते. लेकिन मणिकर्णिका को लेकर ऐसा नहीं है. इस पूरे मामले पर एक बार फिर कंगना ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की क्लास लगाई है.

गुरुवार को मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीन‍िंग में कंगना ने मीड‍िया से बातचीत की. जब बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल हुआ तो कंगना ने कहा, “वो लोग मुझे क्या प्रमोट करेंगे. खुद को तो पहले प्रमोट कर लें. मुझे तो कई नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. मुझे किसी की जरूरत नहीं. 31 साल की उम्र में मैंने खुद को प्रूव कर द‍िया है.”

“लेकिन मेरा एक सवाल है. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर है. वो ज‍ितनी मेरी हैं, उतनी ही सबकी. लेकिन उन लोगों को क्यों लगता है कि वो मेरी चाची हैं. मैं पूछना चाहती हूं, क्या वो मेरी चाची हैं जो आप सब लोग उन पर कमेंट करने और बात करने से भी डर रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker