Hindi

सड़क से कपड़े खरीदती हैं काजोल, “कहा महंगे और ब्रांडेड कपड़े की क्या ज़रूरत है?”

कॉफी विद करन के 2 दिसंबर के एपिसोड में आए काजोल और अजय देवगन की जोड़ी के साथ बात करते हुए करन ने इस बात को शुरू किया कि काजोल खुद पर पैसे खर्च नहीं करती हैं. काजोल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके करन जौहर ने बताया कि कैसे विदेशों में शूटिंग के दौरान काजोल अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थीं.

काजोल के साथ आए अजय ने भी इस बात पर सहमति जताई और जोड़ा कि कई बार काजोल ने रोड साइड शॉपिंग की है. अजय ने बताया कि उनकी पत्नी अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसे के कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं. हालांकि अजय को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई ब्रांड कितना मंहगा है, लेकिन काजोल को पैसे बचाने का शौक है.

काजोल ने अपनी इस आदत पर बात करते हुए कहा,”मुझे लगता है कि घर में पहनने के लिए आपको महंगे कपड़े की क्या ज़रूरत है?”

काजोल ने बताया कि वो अपनी छोटी बहन तनीषा को भी समझाती हैं कि वो ज्यादा महंगे तोहफे न खरीदें. उन्होंने बताया, “तनीषा कई बार मुझे महंगे पर्स दे देती है, लेकिन ऐसे पर्स का क्या फायदा जिसे आप बैग की तरह इस्तेमाल ही न कर सको. जिसे ज़मीन पर रखने से डर लगे.”

काजोल ने बताया कि वो अक्सर पैसा बचाती हैं और उस पैसे को बैंक एफ डी में डालने की वकालत करती हैं. वो कहती हैं कि मुझे मेरा पैसा बैंक में बेहतर लगता है न कि किसी ऐसी चीज़ में फंसा हुआ जो शोपीस जैसी दिखे.

Related Articles

Back to top button