Hindi

किसी अप्सरा से कम नहीं है माइकल जैक्सन की ये इकलौती बेटी, मगर जाने क्यों 3 बार कर चुकी है सुसाइड की कोशिश

माइकल जैक्सन को आज पूरी दुनिया में कौन नहीं जानता है.डांस के जादूगर कहे जाने वाले माइकल जैक्सन की आज यानी 29 अगस्त को 60 वीं पुण्यतिथी है. उनका जन्म यूएसए में इंडियाना के गैरी में 29 अगस्त 1958 को हुआ था. साल 2009 में 51 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी. बता दें कि यहां बात करेंगे माइकल की दूसरी पत्नी से हुई बेटी पेरिस माइकल कैथरीन जैक्सन की जिन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

सबसे पहले बता दें कि माइकल जैक्सन ने दो शादियां की थी. पहली शादी 1994 में लीसा मैरी प्रेस्ले से की थी जो दो साल 1996 तक चली. दूसरी शादी साल 1996 में डेब्बी रो से की थी जो 3 साल चली और 1999 में तलाक हो गया. बता दें कि दूसरी पत्नी डेब्बी रो की बेटी पेरिस माइकल कैथरीन है जो 3 अप्रैल 1998 में पैदा हुई थीं.

पेरिस एक अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस, सामाजिक कार्यकर्ता और एक मॉडल हैं. गौरतलब है कि 14 साल की उम्र में पेरिस यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी और वह खुद को मरा हुआ महसूस करने लगी थीं. इसी दंश को ना झेल पाने के चलते उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

https://www.instagram.com/p/BmAHv7CnGmN/?hl=en&taken-by=parisjackson

वहीं, उनके तीसरे आत्महत्या के प्रयास के बाद उन्हें उटाह के थेरापेयूटिक स्कूल में भेज दिया गया जहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की और वहां वह अपने साथ हुए इस घिनौने अपराध को भी धीरे-धीरे भुलाने लगीं. साल 2009 में उनके पिता माइकल जैक्सन की मृत्यु हो गई.

https://www.instagram.com/p/Bl5Y0SXnmXU/?hl=en&taken-by=parisjackson

माइकल जैक्सन की मृत्यु के बाद पेरिस के गोडफादर मार्क लेस्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 1996 में उन्होंने माइकल जैक्सन को स्पर्म डोनेट किया था जिसके परिणामस्वरूप पेरिस का जन्म हुआ.

https://www.instagram.com/p/BloXvTVHrE1/?hl=en&taken-by=parisjackson

लेस्टर ने पेरिस के हो जाने के बाद पैटरनिटी टेस्ट करवाने की भी इच्छा ये जानने के लिए जाहिर की थी कि ये उनकी बायोलॉजिकल संतान है या नहीं.

https://www.instagram.com/p/Bju4nx3nvos/?hl=en&taken-by=parisjackson

वहीं, साल 2009 में पेरिस की मां डेब्बी ने इसे नकारते हुए यह पुष्टि की कि उन्होंने गर्भवती होने के लिए ‘कृत्रिम गर्भाधान’ का सहारा लिया था.

Related Articles

Back to top button