Hindi

जाने कादर खान और अमिताभ बच्चन से क्यों टूटा रिश्ता-बीच में छोड़ी फिल्में’ एक इंटरव्यू में किया था खुलासा

कादर खान का निधन हुए चार दिन बीत चुके हैं । कादर खान के चाहने वालों के लिए उनके परिवार ने मुंबई में भी एक शोक सभा का आयोजन किया था । इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के दो-चार चुनींदा डायरेक्टर ही पहुंचे । बॉलीवुड की इस बेरुखी से कादर खान के बेटे नाराज हैं.

हाल ही में कादर खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कादर खान अपने बॉलीवुड स्ट्रगल के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन से उनके रिश्ते खराब हुए और कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था।


वीडियो में कादर खान कह रहे हैं, ‘मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था। तभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिले? इस पर मैंने कहा कि कौन सर जी? फिर उसने कहा- आप नहीं जानते? उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी हैं।’

कादर खान कहते हैं- ‘मैंने कहा कि वह तो अमित है। सभी तब अमिताभ को सर जी-सर जी कहकर बुलाना शुरू कर चुके थे । लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला। बस अमिताभ को सर जी न बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुमकिन बात है ये। मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा। यही वजह है कि मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा। फिर उनकी फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ मैंने आधी लिखी और छोड़ दी। इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं।’

बता दें कि हाल ही में कादर खान के बेटे सरफराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- ‘फिल्म जगत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मेरे पिता के काफी करीब थे। लेकिन एक शख्स, जिन्हें मेरे पिता बहुत पसंद करते थे, वह हैं बच्चन साहब। मैं अपने पिता से पूछता था कि वह फिल्म जगत में सबसे ज्यादा किसे याद करते हैं तो वह सीधा जवाब देते थे बच्चन साहब।’

कादर खान के निधन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा था- एक दुखद निराशाजनक खबर। मंच के एक शानदार कलाकार, अद्भुत प्रतिभा के धनी। मेरी कई सफल फिल्मों के एक प्रख्यात लेखक और एक गणितज्ञ कादर खान साहब नहीं रहे।

Related Articles

Back to top button