Hindi

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस!

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ चर्चा में बनी हुई है। अजय और रणवीर के बाद रोहित की इस फिल्म में अब अक्षय कुमार पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म के पहले लुक को जारी करते हुए जानकारी दी थी कि ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

काफी समय से इस फिल्म के लिए फीमेल लीड ढूंढी जा रही है। पहले फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ का नाम तय माना जा रहा था। लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। फिल्म के लिए उनका नाम फाइनल हो चुका है।


अक्षय और जैकलीन की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को पहले भी दर्शक पसंद कर चुके है। दोनों की जोड़ी इससे पहले हाउसफुल और ब्रदर्स फिल्म में नजर आई थी।


सूर्यवंशी फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले है। वहीं, अक्षय कुमार अभी अपनी आने वाली फिल्म केसरी के प्रमोशन में लगे हुए हैं। केसरी 21 मार्च को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker