जब शादीशुदा महिलाओं पर आया इन क्रिकेटरों का दिल !
दिल दीवाना होता है, ये जिसने भी कहा है बिल्कुल सही कहा है। ये दिल कब किस पर फिदा हो जाए कोई नहीं जानता। ये दिल आजाद चिड़िया की तरह उड़ता परिंदा होता है। रहता तो ये हमारे शरीर में लेकिन प्यार के लिए ये किसी के ऊपर भी आ जाता है। प्यार में ना उम्र की सीमा होती है ना जन्म का बंधन। इस बात को इन क्रिकेटरों ने बखूबी निभाया है।
चलिए बताते हैं आपको उन जाने-माने क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से शादी रचाई।
1. शिखर धवन और आयशा मुखर्जीशिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से करी थी लेकिन इनका आपस में हमेशा मनमुटाव होता रहता था जिस वजह से शादी के कुछ समय बाद ही इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद फेसबुक के जरिए आयशा मुखर्जी की दोस्ती जाने-माने क्रिकेटर शिखर धवन से हुई और फिर इनकी ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पहले तो आयशा के घर वालों ने शिखर धवन से शादी के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया था लेकिन साल 2012 में घरवालों ने हामी कर दी। इसके बाद शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी कर घर बसा लिया।
2. अनिल कुंबले और चेतनाजब जाने-माने क्रिकेटर अनिल कुंबले को चेतना से प्यार हुआ था तो चेतना पहले से ही शादीशुदा थीं लेकिन पति के साथ इनका आए दिन अनबन होता रहता था, जिसकी वजह से चेतना और उनके पति का तलाक हो गया था। साल 1999 में अनिल कुंबले और चेतना ने शादी रचाई और घर बसा लिया।3. मुरली विजय और निकिताभारत के जाने-माने क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी का नाम है निकिता। ये अच्छी खासी जिंदगी जी रहे थे कि इसी बीच निकिता को मुरली विजय से प्यार हो गया। जब दिनेश कार्तिक को निकिता और मुरली विजय के प्यार की ख़बर लगी तो उन्होंने पत्नी निकिता से तलाक ले लिया। इसके बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर दुबारा से घर बसा लिया।4. उपुल थरंगा और निलांकानिलांका ने पहली शादी श्रीलंका के जाने-माने बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान से की थी। लेकिन निलांका का अफेयर उपुल थरंगा से हो गया। जब तिलकरत्ने दिलशान को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने निलांका से तलाक ले लिया। फिर बाद में निलांका और उपुल थरंगा ने शादी रचा कर घर बसा लिया।5. इमरान खान और रेहम खानरेहम खान ने साल 1993 में एक साइकोलॉजिस्ट एजाज रहमान रहमान नाम के व्यक्ति से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद इनका तलाक हो गया जिसके बाद साल 2014 में रेहम खान ने जाने-माने क्रिकेटर इमरान खान से शादी कर घर बसा लिया। लेकिन इनकी शादी भी नहीं टिक पाई साल 2015 में ही रेहान और इमरान खान का तलाक हो गया।इन क्रिकेटरों ने इस बात को वाकई में साबित कर दिया है कि, प्यार में ना तो उम्र की सीमा होती है ना जन्म का बंधन। प्यार करने वाले का कोई मजहब नहीं होता। वो तो बस प्यार की खातिर जीते हैं और प्यार की खातिर दुनिया को अलविदा कह जाते हैं। खैर जो भी हो आज ये सब अपने जिंदगी में खुशहाल हैं और सफल भी।