Hindi

‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के राइटर ने जैक स्पेरो को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, जिससे हो गए ट्रोल

हॉलीवुड फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ को पसंद करने वाले दर्शकों में केवल विदेशी ही नहीं बल्कि भारतीय भी हैं. हैरतअंगेज एक्शन और कहनी से भरपूर इस फिल्म के सभी सीक्वल को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है. खास बात यह है कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के मुख्य हीरो जॉनी डेप का किरदार ज्यादातर सुर्खियों में रहा है. वहीं इस फिल्म के लेखक ने जॉनी डेप के किरदार को लेकर बड़ी बात कही है.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के लेखकों में से एक टेड इलियट ने हाल ही में कहा है कि इस फिल्म में जॉनी डेप का किरदार किसी हॉलीवुड हीरो या महानायक से प्रेरित नहीं बल्कि भगवान कृष्ण से प्रेरित है.

बता दें कि ‘पाइरेट्स ऑफ द कॅरीबीयन’ में जॉनी डेप के किरदार का नाम जैक स्पेरो है। जिसको लेकर टेड इलियट ने यह बात कही है.

https://twitter.com/Achari_Nimboo/status/1044545110719877120

टेड इलियट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ में जैक स्पैरो का किरदार फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है.

 

स्पैरो का किरदार भगवान कृष्ण पर आधारित है, जो हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है. इस किरदार को लिखते समय हमने भगवान कृष्ण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां हासिल की, जो हमारे लिए बेहद मददगार साबित हुईं.

https://twitter.com/RanbirKiArmy/status/1044962596946759680

वहीं टेड इलियट अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. बहुत लोगों ने ट्विटर पर जॉनी डेप की कृष्ण भगवान के लुक में तस्वीर भी साझा की हैं तो किसी से मजेदार ट्वीट कर टेड इलियट की चुटकी ली है. वहीं कुछ लोग उनकी इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.

https://twitter.com/iam_aarta11/status/1044555238009491458

आपको बता दें कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ की पहली फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अब तक इस फिल्म के कुल 4 सीक्वल आ चुके हैं. फिल्म के हर सीक्वल को दर्शकों ने काफी पसंद किया थी। वहीं फिल्म के मुख्य किरदार जैक स्पेरो आज भी दर्शको के दिलों-दिमाग में है.

https://twitter.com/satya100686/status/1044554677889581057

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker