Hindi

पाकिस्तान ने कहा वो IPL का सीधा प्रसारण न दिखाकर BCCI को नुकसान पहुंचाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल. इसका इंतजार पूरी दुनिया में हो रहा है. IPL के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च यानी शनिवार से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से लीग की शुरुआत हो रही है. सब कुछ सेट है. मगर इसी बीच पाकिस्तान के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. बुरी खबर ये कि पाकिस्तान ने आईपीएल का सीधा प्रसारण दिखाने से मना कर दिया है.

https://twitter.com/THEAREEEB/status/1108652680719859712

 

पाकिस्तान में आईपीएल को काफी फॉलो किया जाता है और वहां के लोगों की अलग अलग टीमों और प्लेयर्स के प्रति तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने वहां के एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा है कि आईपीएल का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा. इंडिया से तनावपूर्ण रिश्तों के चलते ये फैसला लिया गया है. फवाद ने कहा,” पीएसएल के दौरान इंडिया की कंपनियों और सरकार ने जिस तरीके से पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रीट किया उसके बाद हम लोग पाकिस्तान में आईपीएल को नहीं दिखा सकते.”

 

फरवरी महीने में जब पाकिस्तान सुपर लीग चल रही थी तो उसी बीच पुलवामा का आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और उस वक्त आईएमजी-रिलायंस ने पाकिस्तान की इस लीग का प्रसारण करने से मना कर दिया. इस इंडियन कंपनी ने आतंकी हमले के विरोध में अपनी डील तोड़ दी. उसी का बदला लेने के लिए अब पाकिस्तान की सरकार ने ये फैसला किया है कि आईपीएल का सीधा प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा.

 

पाकिस्तान की खीझ सिर्फ इसी बात से नहीं है कि आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल को दिखाने से मना कर दिया था. खीझ इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में आर्मी कैप पहनकर खेलने पर भी दिखी थी जिसकी शिकायत पाकिस्तान ने आईसीसी तक में कर दी थी.

 

अब आईसीसी ने उस शिकायत का संज्ञान नहीं लिया तो उस पर भी पाकिस्तान हताश हो गया. अब पाकिस्तान ये भी कह रहा है कि क्रिकेट में पाकिस्तान सुपरपावर है और अगर आईपीएल को इस मुल्क में नहीं दिखाया जाता है तो इससे आईपीएल को नुकसान होगा. मगर शायद फवाद ये भूल गए कि ये इंटरनेट का जमाना है और लोगों के पास हाइलाइट्स देखने के भरपूर ऑप्शन हैं.

Related Articles

Back to top button