‘किसान आंदोलन ‘ के दौरान हिंसा पर राजदीप सरदेसाई की फेक न्यूज़ उनके लिए पड़ा भारी, इंडिया टुडे ने कर दिया ऑफ एयर, महीने की सैलरी काटी

26 जनवरी को हुए ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने एक ट्वीट किया था। इसी ट्वीट की वजह से राजदीप को दो हफ्ते के लिए ऑफ़ एयर कर दिया गया है और साथ ही उनकी एक महीने की सैलरी भी काट ली गयी है। ऑफ एयर किए जाने पर राजदीप की पत्नी सागरिका घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने इन सब आपाधापी में असली मुद्दे और 24 वर्षीय मृतक किसान को ही भुला दिया है।
#rajdeepsardesai waging war against the country . #ArrestRajdeepSardesai under #UAPA . #किसान_नहीं_गुंडे pic.twitter.com/XiVNHQMFv8
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 26, 2021
https://twitter.com/anjankannan/status/1355028210308640774
दरअसल 26 जनवरी को आंदोलनकारी किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाला था जिसके दौरान दिल्ली में हिंसा भी हुई थी। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि इस हिंसा में उनके करीब 300 जवान जख्मी हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत भी हो गयी थी। हालाँकि तब ये साफ़ नहीं हुआ था कि आखिर किन कारणों की वजह से किसान की मौत हुई है। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट करते हुए लिख दिया था कि किसान नवनीत सिंह की मौत आईटीओ के पास पुलिस फ़ायरिंग में हुई है। जिसके बाद इसी ट्वीट के कारण इंडिया टुडे ग्रुप ने उन्हें दो हफ़्तों के लिए ऑफ एयर कर दिया है और उनकी एक महीने की सैलरी भी काट ली है।
In a fast developing story realities change every hour, the story was changed& corrected within minutes, retraction given. The tragedy is that in going after journalists, we lose sight of the real issues and the dead 24 year old farmer #FarmersProtest. Don’t shoot the messenger! https://t.co/RcQmJCtmGs
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) January 28, 2021
राजदीप को ऑफ एयर किये जाने पर उनकी पत्नी सागरिका घोष ने बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि हमने इन सब आपाधापी में असली मुद्दे को ही खो दिया है। सागरिका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेजी से बदलती कहानियों में हर समय कुछ ना कुछ परिवर्तन होता रहता है। साथ ही सागरिका ने यह भी लिखा कि उस स्टोरी को मिनटों में ही ठीक कर दिया गया था लेकिन चिंता की बात यह है कि हमने इन सब के दौरान वास्तविक मुद्दों को ही खो दिया और 24 वर्षीय किसान की मौत को भी पीछे छोड़ दिया।
FIR are not against journalist, FIR are against those journalist who is habitual liar mean your husband is habitual liar. @sardesairajdeep
— कुछ भी (@99prashantyadav) January 29, 2021