रिहाना भारत के किसानों का सपोर्ट करने के बाद अब बाल मजदूरी के मामले में खुद ही फंसी गयी है

पॉप स्टार रिहाना ने हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था। अब एक न्यूज एजेंसी की खबर के बाद वो फिर से विवादों में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना की कंपनी ‘फेंटी ब्यूटी’ को लेकर खुलासा हुआ है कि वो बाल मजदूरी कराती है। बताया जा रहा है कि उनकी कंपनी झारखंड में माइंस से माइका की सोर्सिंग करती है। बाल मजदूरी का खुलासा होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दुनियाभर में हो रही रिहाना की चर्चा भारत में बाल मजदूरी का खुलासा होने के बाद से अब दुनियाभर में ये चर्चा का विषय बन गया है। इस पर तमाम रिएक्शन्स सामने आ चुके हैं। यूएसए से प्रिया कुलकर्णी ने लिखा, ‘भारत में रिहाना का फेंटी ब्यूटी ब्रैंड अब शक के दायरे में हैं क्योंकि इसने माइका के लिए बच्चों को हायर किया है।’
#Rihanna @rihanna's cosmetic product company @fentybeauty which procures MICA from #Jharkhand's Kodarma, Girdih n Navada has no Supply Chain Clearance Certification meant for prohibiting Child labours; @NCPCR_ inquiry sought in this regard @KanoongoPriyank #ToolKitExposed pic.twitter.com/mKBF9HUfrK
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) February 5, 2021
इसके अलावा न्यूयॉर्क से साइरस कोहेन ने ट्वीट में लिखा,’रियल माइका को इस्तेमाल करना बंद कीजिए।’ वर्जीनिया की एक यूजर ने फेंट ब्यूटी को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या आप क्रूरता से 100 फीसदी मुक्त हैं? ऐसा लगता है कि उन्होंने ब्लड माइका का यूज कर कैलिफॉर्निया सप्लायर्स ऐक्ट का उल्लंघन किया है।’ दर्ज हुई है शिकायत स्पैनिश की लड़की मैरी ने ट्वीट किया, ‘बच्चों का शोषण करने के लिए रिहाना के खिलाफ शिकायत दर्ज- रिहाना और ब्लड मनी।’ बता दें, भारत में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था NCPCR में शिकायत दर्ज की गई है।
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1359131566983704580
लंदन की एक पूनम नाम की यूजर ने ट्वीट किया, ‘खुशी है कि अब मैं फेंटी ब्यूटी के प्रॉडक्ट्स नहीं यूज करती हूं जो कि पहले करती थी। यह कूड़ा है। मैं ऐसे ब्रैंड्स को कभी सपॉर्ट नहीं करूंगी जो माइका का इस्तेमाल करते हैं या बच्चों का शोषण करते हैं।’
Ban Fenty beauty products from Indian Shepora outlets….There is no harm in showing disapproval of certain celebrities opinion when world can show its disapproval to India on certain internal issues
— Soulful-sudz (@queenieheart07) February 9, 2021