Hindi

नीता अंबानी ने खरीदी नई कार, कीमत जानकार उड़ जायेंगे आपके होश !

 आपको तो पता ही होगा की भारत की सबसे अमीर आदमी कौन है,  अगर नही पता तो हम बता देते हैं की इंडिया की सबसे मुकेश अंबानी, जी हाँ मुकेश अंबानी की बीवी है नीता अंबानी

नीता अंबानी को आपने आईपीएल मैचों में जरुर देखा होगा. नीता अंबानी अगर इंडिया के सबसे अमीर घराने की बहु है तो उसके शोक भी बड़े होगें

वैसे इनके पास किसी भी चीज की कमी नही है मागर अभी हाल ही में नीता ने एक कार खरीदी है आपको जान करा हैरानी होगी की उस कार की कीमत क्या है.

नीता अम्बानी ऑडी का स्पेशल एडिशन Audi A9 Chameleon खरीदी है ये एक स्पेशल एडिशन जिसकी कुछ ही यूनिट बाजार में उतारी गयी है. ये कार इंडिया में उपलब्ध भी नही है. इस कार को USA से इम्पोर्ट किया गया है.

इस कार की USA में कीमत 90 करोड़ रूपये है अब इम्पोर्ट करने के बाद इसकी कीमत 100 करोड़ रूपये हो गयी है. नीता अम्बानी ने ये कार अपने लिए ऑफिस आने जाने के लिए ली है.

 

ये  बेहद ही पावरफुल और दुनिया की सबसे लक्ज़री कार में से एक है. कंपनी ने सिर्फ चुनिन्दा ग्राहकों को ही ये कार दी है. और इसकी कुछ   ही यूनिट बनाई जाएँगी.

ये कार अब नीता के घर पर आ चुकी  है, और अब वो इससे आ जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button