Hindi

जाने कैसे सेलिब्रेट होगा Salman Khan का 53वां जन्मदिन ? ऐसी है तैयारी

सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है. उनके चाहने वाले को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 27 दिसंबर को वे अपने 53वां जन्मदिन मनाएंगे. इस साल उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर क्या प्लानिंग है, चलिए जानते हैं. खबर है कि खान परिवार एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद न्यू ईयर भी साथ में मनाएगा.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन एडवांस में मनाएंगे. वे अपने पनवेल के फार्महाउस पर जन्मदिन मनाएंगे. ये सेलिब्रेशन 1 दिन पहले से शुरू होकर बर्थडे वाले दिन खत्म होगा.पनवेल के फार्म हाउस पर उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल होंगे. वे एक्टर के बर्थडे से 1 दिन पहले पनवेल के लिए निकल जाएंगे.

https://twitter.com/aliabbaszafar/status/1073797984062586880

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान बिग बॉस सीजन 12 और भारत की शूटिंग में बिजी हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा. जिसके बाद सलमान खान अपने टीवी प्रोजेक्ट्स से फ्री हो जाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button