Hindi

‘एक ही मैसेज कई लड़कियों को भेज देता हूं’ बोलकर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, अब मांगी माफी

टीम इंडिया के युवा और स्टाइलिश खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिट होकर फिर से मैदान पर लौट आए हैं, लेकिन एक टीवी शो पर पहुंचे हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

https://twitter.com/ThakurHassam/status/1082003121038114818

शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने लड़कियों को लेकर कुछ कमेंट्स किए, जो दर्शकों के साथ उनके चाहने वालों को भी पसंद नहीं आए, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें नारी-विरोधी कहा जाने लगा.

https://twitter.com/PrachiNotDesai/status/1082111268360777728

 

 

https://twitter.com/Dishasatra/status/1082274616754618368

 

https://twitter.com/firkiii/status/1082167734626996225

 

दरअसल, हाल ही में एक चर्चित टीवी शो में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों पहुंचे. जहां हार्दिक ने कहा कि मैं जब क्लब जाता हूं तो लड़कियों के नाम भी नहीं पूछता हूं. जो टेक्स्ट मैसेज किसी एक लड़की को करता हूं, वहीं का वहीं दूसरी लड़कियों को भी भेज देता हूं. शो में दिया गया ये बयान दर्शकों को पसंद नहीं आया.

https://twitter.com/_AgarTumSaathHo/status/1082878645713002496

 

एपिसोड देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शर्मनाक और महिला विरोधी कहा जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पांड्या को गैरमजिम्मेदार और औरतों की इज्जत ना करने वाला इंसान बताया है. कुछ यूजर्स ने तो पांड्या को क्रिकेट का राखी सावंत तक कह दिया है.

 

 

हालांकि, ट्रोल होने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी भी मांगी.

 

Related Articles

Back to top button