Hindi

फिल्मों से निराश गोविंदा करने जा रहे है यह बिजनेश, आप भी बन सकते है इसका हिस्सा

बॉलीवुड के कभी स्टार रह चुके गोविंदा अब बॉलीवुड से बहुत दूर नजर आ रहे हैं। 90 के दशक के अभिनेता रहे गोविंदा आज भी उसी लुक में हैं , पर अब उन्हें फिल्मे नहीं मिल रही है। इसी के चलते गोविंदा में ऐसा बिजनेश करने की ठानी है की लाखों की कमाई होगी। वैसे गोविंदा के पास पैसे की कमी नहीं है पर कहते हैं ना जब किसी को काम नहीं मिलता है तो वो अपना काम शुरू करता है। ऐसा ही कर रहे हैं गोविंदा। गोविंदा एक ऐसा बिजनेश बनाने जा रहे है जो उनका ‘हीरो न.1’ होगा।

हीरो न.1 को साथ लेकर चल रहे है गोविंदा – दरअसल गोविंदा अलग अलग शहरों में अपना रेस्तरां बनाने जा रहे हैं। जी हाँ उनकी जिंदगी बॉलीवुड में तो पटरी से उतर गई है पर अब वो अपनी जिंदगी रेस्तरां पर चलाना चाहते हैं। गोविंदा ने हाल ही में एक बिजनेश करने का प्लान बनाया है। इस बिजेनेश में हर एक शहर में वो अपना रेस्तरां खोलना चाहते हैं।

नाम भी होगा हीरो नं. 1 – जी हाँ जैसा की आप जानते हो गोविंदा की फिल्म ‘हीरो नं.1’ बहुत हिट रही थी। उसी के चलते गोविंदा ने अपने रेस्तरां का नाम भी ‘हीरो नं.1’ रखा है। बहुत जल्द यह रेस्तरां बनना शुरू हो जाएगा। वैसे गोविंदा अलग अलग तरह के अनेक बिजनेश करते आये हैं।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button