Tandav Controversy: ‘तांडव’ के Cast & Crew के खिलाफ अब मुंबई में एफआईआर दर्ज
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अमेजन प्राइम पर प्रसारित वेब सीरीज तांडव (Tandav Controversy) का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) के तहत ‘तांडव’ के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
#Maharashtra: FIR registered against the makers and actors of web series 'Tandav' under sections 153 (A), 295 (A) and 505 (2) IPC at Mumbai's Ghatkopar Police station
— ANI (@ANI) January 20, 2021
इस सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है और मेकर्स के माफी मांगने के बाद भी विवाद शांत नहीं हो रहा है। बता दें कि 6 शहरों में इस सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई भी पहुंच गई है।
तांडव’ सीरीज में सैफ अली खान के अलावा जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे बड़े सितारे भी नजर आए हैं। हालांकि सीरीज के जिस सीन पर विवाद हुआ है वो ये है कि पहले ही एपिसोड में जीशान भगवान शिव बनकर स्टेज पर कुछ बयानबाजी कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके चलते इस सीरीज पर भगवान शिव और नारद मुनि के अपमान का आरोप लगा है।
#TandavControversy: @Uppolice team reaches Mumbai to question the makers of the web series pic.twitter.com/dRl59qhYKE
— TOI Plus (@TOIPlus) January 20, 2021
इस सीरीज को लेकर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए इसकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। इस बयान में कहा गया कि, ‘हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।’