Hindi

सेंसर बोर्ड ने सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को दिखाई हरी झंडी, इतने कट के साथ किया पास

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ को लेकर कई पॉलिटिकल पार्टियों ने विरोध जताया. फिल्म पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद से फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे. ये फिल्म सैफ अली खान की बेटी सारा की डेब्यू फिल्म होने जा रही है. ऐसे में फिल्म के खिलाफ चल रहे इस अभियान ने मेकर्स के साथ एक्ट्रेस को भी चिंता में जरूर डाल दिया होगा. लेकिन अब फिल्म में मेकर्स के लिए राहत भरी खबर आई है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने इस केदारनाथ पर 2 कट के साथ यू/ए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म रिलीज करने की अनुमति दे दी है.

https://www.instagram.com/p/Bqtj7eYH22Y/

आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा फिल्म ‘केदारनाथ’ में लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि फिल्म का मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bph0d2ln6fJ/

भाजपा के एक नेता ने पिछले सप्ताह सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर 2013 में हिंदू तीर्थ स्थल केदारनाथ में आई त्रासदी पर बनी इस फिल्म पर ध्यान दिलाया था. फिल्म में एक मुस्लिम व्यक्ति एक हिंदू लड़की से प्यार करने लगता है. स्क्रूवाला ने लोगों से कोई राय कायम करने से पहले फिल्म देखने की अपील की.

वहीँ सेंसर बोर्ड का कहना है की इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे. इसलिए 2 कट के साथ यू/ए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म रिलीज करने की अनुमति दे दी है.

Related Articles

Back to top button