Hindi

जवाब देकर फंसे फरहान, मोदी फैन्स ने फिर लगाई क्लास !

एक्टर फरहान अख्तर 19 मई को भोपाल वासियों से वोट करने की अपील कर मुश्किल में फंस गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी अच्छी खासी क्लास लेली. फरहान ने रविवार को ट्वीट किया, ‘भोपाल के प्यारे मतदाताओं, यही वह समय है जब आप अपने शहर को एक अन्य गैस त्रासदी से बचा सकते हैं.’

 

अब फरहान की अपील तो सही थी लेकिन वह यह करने में सात दिन लेट हो गए क्योंकि भोपाल में 12 मई तो मदतान हो चुका था. रविवार 19 मई को अंतिम चरण का मतदान हुआ. अब गलत ट्वीट पर सोशल मीडिया माफ कर दे ये कैसे हो सकता है. कोई उन्हें गाली दे रहा था. तो वहीं कोई कह रहा था कि फरहान नशे में हैं. चौकीदार अनु माथुर ने लिखा, नशे से अब उठा है क्या तू …भोपाल के इलेक्शन हो गए.

https://twitter.com/itzbsp/status/1129962710190284805

https://twitter.com/kktotlani/status/1129978903374761984

https://twitter.com/N_jha5/status/1130082762826833921

 

 

अब जब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग चरम पर शुरू हो गई तो आखिरकार फरहान अख्तर ने ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, हमने तारीख गलत समझी तो गला पकड़ लिया, जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो. फरहान ने अपने बचाव में ट्वीट तो कर दिया. लेकिन वह इस पर भी नहीं बचे. उनके इस ट्वीट पर भी उन्हें काफी सुनाया गया. एक यूजर ने लिखा, ‘6 घंटे बाद नशा उतरा है चाचा.’ लोटस नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अब सिर्फ इतिहास बचा है, थोड़ा पढ़ लो.’

https://twitter.com/manakgupta/status/1129962599712346112

रणबीर भाई नाम से ट्विटर चला रहे यूजर ने लिखा, गोडसे का नाम मिला तो गला पकड़ लिया…और जो जिहाद के नाम पर आतंक फैला रहे हैं उनको गले लगा रहे हो. वेदांत ने तो एक मीम शेयर किया. इस पर लिखा था, ‘अभी तो हमें और जलील होना है.’ सर्टिफाइड इंजीनियर ने तो फरहान को सलाह ही दे डाली. उन्होंने लिखा, दारू कम पीया करो मियां, बेइज्जती कम होगी पब्लिक में.

Related Articles

Back to top button