Hindi

तलाक के 2 साल बाद अरबाज खान को इस लड़की से हुआ प्यार, क्या होने जा रही है शादी?

अरबाज खान पिछले दिनों IPL में सट्टेबाजी को लेकर चर्चा में आए थे. अब वो अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. 4 अगस्त को अरबाज का 51वां बर्थडे था. अरबाज ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया.

https://www.instagram.com/p/BmDDjnpjVQj/?taken-by=giorgia.andriani22

जॉर्जिया ने अरबाज को बर्थडे विश करते हुए यह फोटो शेयर की है. तस्वीर पोस्ट करते हुए जॉर्जिया ने लिखा, ‘आज का दिन तुम्हारा है, हैप्पी हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार’ जॉर्जिया ने इस पोस्ट में अरबाज को टैग किया साथ ही लव वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

https://www.instagram.com/p/BjFeGv7AkU7/?taken-by=giorgia.andriani22

खबरों की मानें तो अरबाज और जॉर्जिया अपने रिलेशन को लेकर काफी सीरियस हैं  दोनों अक्सर साथ में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किए जाते हैं पहली बार जॉर्जिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अरबाज के साथ फोटो शेयर की है.

इसके अलावा जॉर्जिया पहले भी अरबाज के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर चुकी हैं. अरबाज ने दो साल पहले ही अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक लिया था. तलाक के बाद भी दोनों अपने बेटे के साथ अक्सर आउटिंग करते नजर आते हैं

Show More

Related Articles

Back to top button