Hindi

क्रिकेट मैदान में विराट कोहली को KISS करते हुए नजर आईं अनुष्का शर्मा, VIDEO हुआ वायरल

इन दिनों अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से छुट्टी ली हुई है और अपने पति विराट कोहली के साथ क्रिकेट एंज्वॉय कर रही हैं.भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए विराट अपनी पत्नी को इंग्लैंड लेकर पहुंचे हैं, यहां मैच के दौरान मैदान में अनुष्का और विराट का लवी-डवी सीन नजर आया

https://twitter.com/virushka_Lover_/status/1017645909134307330

 

दरअसल, विराट मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे थे  वहीं दूसरी ओर अनुष्का उनको चियर करती हुई नजर आईं. अनुष्का ने पवेलियन से ही विराट को फ्लाइंग किस दिया.

https://twitter.com/imVkohli/status/1015555949875159040

यह नजारा कैमरे में कैप्चर हो गया अनुष्का के साथ शिखर धवन की पत्नी भी साथ बैठी थीं. दोनों ही अपने पति का हौसला बढ़ाते हुए दिखीं. दोनों ने साथ में अपने पति को फ्लाइंग किस दिया.

तस्वीरों में आयशा धवन और अनुष्का शर्मा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली . अनुष्का-विराट की शादी में भी शिखर और उनकी पत्नी जमकर झूमी थीं. मैच के बाद अनुष्का-विराट को घूमते हुए भी कैप्चर किया जाता रहा है .

Show More

Related Articles

Back to top button