Bigg BossHindi

BIGG BOSS 12 : अनूप जलोटा और जसलीन गए रोमांटिक डेट पर, भजन सम्राट ने कहा ‘I Love You’

बिग बॉस-12 में अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी शुरूआत से ही सभी का ध्यान खींच रही है. हाल ही में दोनों का एक टास्क के दौरान ब्रेकअप हुआ था.

हालांकि अब उनका पैचअप हो चुका है. फिर भी घर की इकलौती रोमाटिंक जोड़ी के रिश्ते में आई दरार को भरने के लिए बिग बॉस ने उन्हें रोमांटिक डेट पर भेजा है.

शुक्रवार के एपिसोड में दोनों को एक डिनर डेट एंजॉय करते दिखाया जाएगा. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो जारी हुआ है. वीडियो में दोनों एक-दूजे का हाथ थामे रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का मजा ले रहे हैं.

इस दौरान दोनों ने कपल डांस भी किया. जसलीन ट्रैडिशनल लुक में हैं, तो भजन सम्राट अनूप जलोटा सूट में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Read More: Bigg Boss 12: घर की सबसे बड़ी लड़ाकू कंटेस्टेंट निकलीं सुरभि राणा, आते ही शुरू कर दी हाथापाई

अनूप जलोटा घुटनों पर बैठकर जसलीन को प्रपोज करते हैं. वे जसलीन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं लव यू. भजन सम्राट का ये अंदाज देखकर जसलीन काफी खुश होती हैं. वे अनूप को गले लगाते हुए कहती हैं- लव यू.

Show More

Related Articles

Back to top button