‘तारक मेहता…’ में पति में की इस शरà¥à¤¤ की वजह से वापसी नहीं कर पाà¤à¤‚गी दयाबेन !

‘तारक मेहता का उलà¥à¤Ÿà¤¾ चशà¥à¤®à¤¾’ में अब आप दिशा वकानी उरà¥à¤« दयाबेन को नहीं देख पाà¤à¤‚गे. पिछले दिनों खबर आई थी कि दिशा जलà¥à¤¦ ही शो में वापसी करने जा रही हैं. जो बेशक दिशा वकानी के फैंस के लिठबड़ी खà¥à¤¶à¤–बरी से कम नहीं था। हालांकि दिशा ने शो के लिठअपनी फीस जरूर बढ़ा दी.
पिछले साल सितंबर से दयाबेन शो से दूर हैं उनके फैंस लगातार परà¥à¤¦à¥‡ पर उनका इंतजार कर रहे हैं। ताजा अपडेट के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• दिशा अब शो नहीं करेंगी। खबर है कि दिशा के शो पर वापस आने के फैसले से उनके पति मयूर खà¥à¤¶ नहीं हैं। वे चाहते हैं कि दिशा अपना करियर छोड़ कर बचà¥à¤šà¥‡ की परवरिश पर धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ दें. दिशा की बेटी अà¤à¥€ बहà¥à¤¤ छोटी है à¤à¤¸à¥‡ में उनके पति चाहते हैं कि दिशा का सारा धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ अà¤à¥€ बचà¥à¤šà¥‡ की परवरिश पर हो.
इससे पहले शो में वापसी करने के लिठदिशा ने शरà¥à¤¤ रखी थी कि वह हर à¤à¤ªà¤¿à¤¸à¥‹à¤¡ का 1.50 लाख रà¥à¤ªà¤ चारà¥à¤œ करेंगी। इसके अलावा वह किसी à¤à¥€ सिचà¥à¤à¤¶à¤¨ में शाम 6 बजे से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ काम नहीं करेंगी. दिशा दोपहर 11 से शाम को 6 बजे तक की शिफà¥à¤Ÿ में काम करेंगी। इतना ही नहीं दिशा महीने में 15 दिन ही काम करेंगी जबकि दूसरे à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¸ 22-25 दिन काम कर रहे हैं.
दिशा वकानी पिछले साल सितंबर से ‘तारक मेहता का उलà¥à¤Ÿà¤¾ चशà¥à¤®à¤¾’ में नजर नहीं आई थीं। दिशा मैटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद से लगातार फैंस उनका वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनके न होने पर मेकरà¥à¤¸ ने सà¥à¤Ÿà¥‹à¤°à¥€à¤²à¤¾à¤‡à¤¨ में कई चेंज किठलेकिन, अब वे और जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ बदलाव नहीं करना चाहते इसलिठउनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने दिशा से वापस आने के लिठकहा।
‘तारक मेहता का उलà¥à¤Ÿà¤¾ चशà¥à¤®à¤¾’ को 10 साल पूरे हो चà¥à¤•े हैं। जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ 2008 से शà¥à¤°à¥‚ हà¥à¤† ये सीरियल टीवी की हिसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€ में सबसे लंबा चलने वाला पांचवा शो है। इस शो के अबतक करीब ढाई हजार से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ à¤à¤ªà¤¿à¤¸à¥‹à¤¡ टेलिकासà¥à¤Ÿ हो चà¥à¤•े हैं। बता दें कि दिशा के पति मयूर पाडिया मà¥à¤‚बई बेसà¥à¤¡ चारà¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¡ अकाउटेंट हैं। उनकी शादी 24 नवंबर 2015 को हà¥à¤ˆ थी।