Hindi

डांसिंग अंकल को सुनील शेट्टी ने कॉल कर बुलाया मुंबई, कर रहे हैं बड़ी प्लानिंग

सोशल मीडिया आज के समय में इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां रातों-रात कोई भी स्टार बन जाता है इस का जीता जागता उदाहरण बन चुके हैं डांसिंग अंकल। इस डांसिंग अंकल ने न सिर्फ आम जनता पर अपने डांस का जादू चलाया बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बैठे बड़े-बड़े सितारे तक इनके डांस के कायल हो चुके हैं मुंबई से कई स्टार है जो डांसिंग अंकल से कांटेक्ट करने में लगे हुए हैं।

बता दें कि ये डांसिंग अंकल विदिशा के रहने वाले हैं और ये एक प्रोफेसर हैं, जिन्होंने रातों-रात अपने कमाल के डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। खासकर प्रोफेसर साहब अभिनेता गोविंदा के गानों पर जमकर डांस करते हैं। वैसे तो ये डांसिंग अंकल के नाम से ही मशहूर हैं लेकिन इनका वास्तविक नाम संजीव श्रीवास्तव है और उनका निक नेम डब्बू है।डांसिंग अंकलजब से इनका डांसिंग वीडियो वायरल हुआ है तब से इनके दीवानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभिनेता सुनील शेट्टी ने तो संजीव श्रीवास्तव के लिए एक बड़ी प्लानिंग भी कर डाली है और उन्हें कांटेक्ट कर मुंबई भी बुला लिया है। न सिर्फ सुनील शेट्टी बल्कि इस डांसिंग अंकल को कई डायरेक्टर भी कॉल कर चुके हैं।

शानदार डांस की वजह से ये लोगों के बीच डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हो गए हैं। इनके एक वीडियो ने इनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी है, तभी तो आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी इन्हें फोन पर फोन आ रहे हैं। संजीव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका शानदार डांस उनकी जिंदगी को इस तरह बदल डालने वाला है।डांसिंग अंकलना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री से बल्कि टेलीविजन जगत से भी इन्हें ढेर सारे ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि भोपाल के भाभा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डॉ संजीव श्रीवास्तव ने अपने साले की शादी में डांस किया था जहां उनके कुछ रिलेटिव ने उनके डांस का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बस क्या था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर होते ही तहलका मच गया। हर तरफ उनके डांस को देखकर लोग हैरान होने लगे और उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे।

आज डांसिंग अंकल इतने मशहूर हो चुके हैं कि लोग उन्हें लगातार कॉल कर रहे हैं। यहां तक कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ने उन्हें ट्वीट कर उनके तारीफों के पुल बांधे हैं।

प्रोफेसर संजीव की मां क्लासिकल डांसर रही हैं। अपने कॉलोनी के बच्चों को डांस सिखाया करती थीं। जब वे छोटे थे तब दूसरे बच्चों का मजाक उड़ाया करते थे लेकिन बाद में डांस के प्रति उनकी रूचि बढ़ने लगी और साल 1982 से लेकर 1998 तक उन्होंने कई स्टेज प्रोग्राम किए।डांसिंग अंकलइसके बाद पारिवारिक समस्याएं और नौकरी की वजह से डांस काफी पीछे छूट गया। लेकिन जब कभी भी उनका दिल करता है तो वो डांस अवश्य करते हैं। ज्यादातर किसी खुशी के माहौल में, पार्टी फंक्शन में इत्यादि में वो डांस किया करते हैं।

नागपुर के प्रियदर्शनी कॉलेज से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। अपने कॉलेज के दिनों में वो आर्केस्ट्रा से भी जुड़े रहे। जिस ऑरकेस्ट्रा से संजीव जुड़े रहे थे उसी ऑरकेस्ट्रा ने जॉनी लीवर जैसे बड़े कलाकार भी दिए हैं। संजीव हर जमाने के कलाकारों के गानों पर डांस करने में माहिर हैं। फिर चाहे मिथुन हो, शम्मी कपूर हो, गोविंदा हो या फिर रितिक रोशन ही क्यों ना हो, हर किसी के डांसिंग स्टेप को वो बखूबी करते हैं।

Related Articles

Back to top button