Hindi

मिस वर्ल्ड की कमाई जानकर दंग रह जायेंगे आप !

हर साल महिलाओं के लिए आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड का खिताब पिछले साल भारत की मानुषी छिल्लर ने हासिल किया था। मानुषी से 17 साल पहले साल 2000 में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को अपने नाम किया था। पूरे विश्व भर के लिए ये खिताब बहुत ही अधिक मायने रखने वाला होता है। इस किताब को हासिल करने के लिए दुनिया भर की लड़कियां जी जान से मेहनत किया करती हैं।

आप इस बात से तो आकर्षित होते ही होंगे कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली लड़कियां बेहद खूबसूरत और हर मामले में परफेक्ट होती हैंं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मिस वर्ल्ड की कमाई कितनी होती है ? नहीं तो मैं आपको बताती हूं, यकीन मानिए अगर नहीं जानते हैं तो दंग रह जाएंगे।

मिस वर्ल्ड का मतलब है कि वो महिला उस साल की विश्व भर की सबसे खूबसूरत महिला है। सिर्फ इतना ही नहीं, उस ताज के पहनते ही उस महिला की किस्मत बदल जाती है। पल भर में उस लड़की की किस्मत अर्श से फर्श पर पहुंच जाती है। मगर कैसे ? चलिए जानते हैं ।

पहले जान लें ताज की कीमत
मिस वर्ल्डमिस वर्ल्ड की पहचान होती है वो बेशकीमती ताज, जो सर पर सजते हैं काया पलट कर देती है। बता दें कि मिस वर्ल्ड के ताज की कीमत होती है, 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपए के बीच। इतना बेशकीमती होता है कि मिस वर्ल्ड का ताज।

इतना होता है मिलने वाला कैश प्राइज
मिस वर्ल्डमिस वर्ल्ड जीतने वाली महिला को ये ताज तो मिलता है ह साथ ही मिलती है भारी भरकम रकम। जो महिला मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करती हैंं उन्हें लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है। वैसे भी किसी भी इंसान की किस्मत पलट नहीं जाएगी तो फिर क्या होगा।

ट्रैवल अलाउंस, हर सपने को सच करने वाला जैसा होता है
मिस वर्ल्डताज और कैश प्राइज के अलावा मिस वर्ल्ड के खिताब को हासिल करने वाली महिलाओं को ट्रैवल अलाउंस भी इनाम के तौर पर दिया जाता है। जिन महिलाओं को घूमने का शौक होता है, उन्हें ये ट्रेवल अलाउंस उनके सपने को सच करने वाला होता है। साल भर पूरी दुनिया में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली महिला कहीं भी घूम सकती हैंं। ये हर तरह के वाहन की सवारी के लिए वैलिड होता है।

फ्री में मिलते हैं ब्रांडेड प्रोडक्ट्स
मिस वर्ल्डइन सब इनाम के अलावा मिस वर्ल्ड खिताब को हासिल करने वाली महिलाओं को हर तरह के ब्रांडेड प्रोडक्ट फ्री में दिए जाते हैं। गौरतलब है कि दुनिया भर के कई जाने-माने ब्रांड मिस वर्ल्ड को स्पॉन्सर करते हैं, जिनके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के लिए मिस वर्ल्ड को बिल्कुल फ्री दिए जाते हैं।

ऐड फिल्मों के मिलते हैं ढेर सारे ऑफर
मिस वर्ल्डसिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजते ही पूरी दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड उनके लिए कतार में लग जाते हैं। फिर शुरू होता है सिलसिला उनके सामने एक से बढ़कर एक ऑफर का। मतलब करियर में आगे काफी कुछ करने के लिए बहुत सारे मौके तैयार होते हैं।

भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं ये महिलाएं
मिस वर्ल्डसाल 1966 में रीता फारिया, 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा के बाद साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button