Hindi

कहां गायब है मासूम फिल्म का ये छोटा बच्चा जानकर हैरान हो जाएंगें आप

बॉलीवुड फिल्मों में जितने खास अभिनेता और अभिनेत्री होते हैं उतने ही अहम चाइल्ड आर्टिस्ट भी होते हैं 90 के दशक में आई इंदर कुमार और आशा जुल्का की फिल्म मासूम तो आपको याद ही होगी फिल्म में सबसे खास बात जो थी वो इस बच्चे की थी जितने अपनी शरारतों से सबका दिल जीत  लिया था इस चाइल्ड आर्टिस्ट का सबसे पॉपुलर सांग छोटा बच्चा जानके हमको ना समझाना रे इस फिल्म का ये गाना आज भी लोगों की जुवां पर आता है। लेकिन क्या आप इस बच्चे को जानते हैं कि उस दौर की फिल्मों का ये टैंलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट आज कहां हैं आइए जानते हैं।

आपको बता दें फिल्म मासूम और जुदाई जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले इस मासूम का नाम ओंकार कपूर है ओंकार आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर युवा अभिनेताओं में से एक हैं  ओंकार को आपने  बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘जुड़वा’ हीरो नं-1,‘मेला’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में देखा और अचानक से धीरे-धीरे ये बच्चा फिल्मी पर्दे से गायब हो गया।

बचपन से ही ओंकार एक अच्छे अभिनेता बनना चाहते थे इसलिए  ओंकार नें बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में ऑडिशन देना शुरू कर दिया था और कई फिल्मों में काम भी किया  ओंकार के फिल्मों से अचानक लंबे समय तक गायब रहने की वजह उनकी पढ़ाई थी जिसे पूरी करने के लिए ओंकार फिल्मों से कई सालों तक दूर रहे और आखिरकार अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्देशक लव रंजन की फिल्म प्यार के पंचानामा 2 के लिए ओंकार नें ऑडिशन दिया और इस फिल्म के लिए ओंकार चुन लिए गए।

प्यार का पंचानामा 2 के साथ ओंकार नें एक युवा अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में एक बार फिर से एंट्री की उनकी ये कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही  फिल्म में ओंकार नें ठाकुर तरूण सिंह का रोल निभाया जिसे दर्शकों नें काफी पसंद भी किया। आपको बता दें की 15 साल बॉलीवुड में वापस लौटे ओंकार नें फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और फराह खान जैसे फिल्मेकर्स के मार्गदर्शन में डॉयरेक्शन का काम भी सीखा। और असिस्टेंट डॉयरेक्टर के रूप में काम किया।

ओंकार जल्द ही सोहेल खान की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म के साथ एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर दशतक देने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button