Hindi

युवराज के बाद अब इस बल्लेबाज ने भी जड़े 6 गेंदों पर 6 छक्के।

साल 2007 के T20 विश्वकप के दौरान टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच डाला था। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज़ महज 12 गेंदों पर युवराज सिंह ने अर्धशतक भी जड़े थे।

खिलाड़ी युवराज सिंह के महा रिकॉर्ड के अभी 11 वर्ष पूरे हो चुकने के बाद दुबई में एक खिलाड़ी ने इस अनोखे कारनामे को फिर से अंजाम दिया। दुबई क्रिकेट काउंसिल द्वारा रमजान क्रिकेट लीग आयोजित किया गया। इस क्रिकेट लीग में 37 वर्ष के दीपक निकोलस नाम के खिलाड़ी ने रोअरिंग लायंस की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह के इस ऐतिहासिक कारनामे को दोहराने का काम किया है।

दुबई की रमजान क्रिकेट लीग में बना इतिहास

रमजान क्रिकेट लीग में दीपक निकोलस ने मात्र 12 गेंदों पर 50 रन जड़े हालांकि यह अलग बात है कि उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन दीपक के परफॉर्मेंस में हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। गौरतलब है कि 25 ओवरों में 234 रन बनाने थे रोअरिंग लायंस को। लेकिन टीम को 18 रनों के करीब हार का सामना करना पड़ा।

इस तरह लगाए छह छक्‍के

करण टेकवानी के ओवर में दीपक ने मैच के 11 वें ओवर में 6 छक्के जड़े। दीपक ने गल्फ news.com से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने छह छक्के लगाने का कोई प्लान नहीं किया था। जब मैंने 2 छक्के जड़े तो दूसरे खिलाड़ियों ने मुझे और भी छक्के मारने की चुनौती दी। फिर क्या था उस चुनौती के बाद मैंने अगली 4 गेंदों पर भी छक्के जड़ दिए।

जब दीपक ने अपना पहला छक्का लगाया तो गेंद गेंदबाज के सर के ऊपर से गुजरा। दीपक ने दूसरा छक्का लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ा। वहीं तीसरा छक्का मिडविकेट दिशा में लगा। चौथी गेंद पर दीपक ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। जबकि 5 वीं बार मिड विकेट के ऊपर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया और आखरी छक्का लॉन्ग ऑन दिशा में जड़ कर दीपक ने कीर्तिमान हासिल कर लिया।

छक्‍कों का वीडियो नहीं बनने का दुख

दीपक के इस शानदार छक्कों के सिलसिले का वीडियो नहीं बन पाया इस बात पर दीपक को बहुत मलाल है। दीपक ने कहा कि, “सच कहूं तो मैं सिर्फ शौक के लिए क्रिकेट खेलता हूं। 6 छक्के लगाकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। बल्लेबाजी के दौरान में अपने मूड में था। मैंने इस बात की थोड़ी सी भी चिंता नहीं की थी कि, 6 छक्के लगेंगे या नहीं। मुझे दुख इस बात का है कि मैं 6 छक्कों का वीडियो नहीं बना पाया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होने वाला है जिसके कारण किसी ने वीडियो नहीं बनाया।

Related Articles

Back to top button