Hindi

Box Office : सलमान खान की “रेस 3” को पहले दिन की कमाई का अनुमान

हर साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान अपने चाहने वालों को ईदी दिया करते हैं अपनी फिल्म रिलीज कर। आज 15 जून शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म “रेस 3” के रिलीज़ का दिन है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। जब फिल्म सलमान खान की हो तो उसके सुपरहिट होने की संभावना 100 फीसदी बढ़ जाती है।Box Office : सलमान खान की "रेस 3"ईद के मौके पर कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा की फिल्म “रेस 3” के लिए सबसे बड़ी और खास बात है कि आज के दिन कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म फुल ऑन एक्शन मसाला से भरपूर है। इस हिट फ्रेंचाइजी की हमेशा से ही खासियत रही है कि फिल्म में टर्न और ट्विस्ट भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सब आपको देखने को मिलेंगे। फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों ही जारी किया गया था। बता दें कि मात्र 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देख लिया था।Box Office : सलमान खान की "रेस 3"सलमान खान ने अपने फैंस के पसंद का पूरा ध्यान रखते हुए इस फिल्म में हर उस मसाले को डाला है जो लोग देखना पसंद करते हैं। जैसे कि सलमान का भरपूर स्टंट और उनका खुला बदन इत्यादि। बता दें कि फिल्म “रेस 3” को 3D में भी रिलीज किया जाना है, जो भारत देश की पहली 360 डिग्री विजुअल एक्सपीरियंस वाले फिल्म कही जा रही है।Box Office : सलमान खान की "रेस 3"सलमान खान की फिल्म “रेस 3” को कुछ बदलाव के साथ ही यू/ए सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड की तरफ से देकर पास किया गया। फिल्म “रेस 3” का बजट लगभग 140 करोड रुपए है। इस फिल्म को देशभर के 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। साथ हीं दुनिया के अलग-अलग देशों में भी इस फिल्म को रिलीज किया जाना है।Box Office : सलमान खान की "रेस 3"ट्रेड पंडितों के अनुसार “रेस 3” को 32 से 35 करोड रुपए की ओपनिंग हो सकती है। हालांकि फिल्म के गानों में अब तक वो जान नहीं पकड़ पाई है। नहीं तो कलेक्शन के कुछ और भी अधिक होने की उम्मीद की जा सकती थी। फिल्म “रेस 3” को रमेश तौरानी और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और जानकारी की मानें तो 130 करोड़ रुपए की सैटेलाइट राइट्स की डील भी की गई है फिल्म “रेस 3” की।

Show More

Related Articles

Back to top button