Hindi

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मामले के चलते कॉफी विद करण 6 ने खोई Google Home की स्पॉन्सरशिप

कॉफी विद करण हर सीजन में कोई न कोई विवाद खड़ा करता है शायद सीजन 6 सबसे कॉन्ट्रोवर्शल सीजन बन चुका है। ऐसा हुआ है हार्दिक पांड्या और केएल राहुल वाले एपिसोड के बाद। विवादित बयान देने के बाद हार्दिक पांड्या ने कई स्पॉन्सरशिप्स खोई थीं, अब इस चैट शो के साथ जुड़ा रहने वाला गूगल होम का नाम भी गायब हो गया है.


बता दें कि क्रिकेटर्स केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शो पर काफी आपत्तिजनक बयान दिए थे। इसके बाद दोनों क्रिकेटर्स की मुश्किलें बढ़ गईं। बीसीसीआई ने दोनों को कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया था वहीं सोशल मीडिया पर दोनों को फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था.


हालांकि दोनों क्रिकेटर्स ने सार्वजिनक रूप से माफी भी मांगी थी वहीं करण जौहर ने भी बताया था कि वह इस विवाद के चलते कई रात सो नहीं पाए। बीते दिनों जोधपुर में इसी मामले में करण जौहर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के खिलाफ केस भी हो चुका है.


खैर ये सब तो खबरों में आता रहा है पर शायद आप लोगों ने ध्यान न दिया हो, शो के इंट्रो से अब गूगल होम की स्पॉन्सरशिप भी गायब हो गई है। इतना ही नहीं करण शो पर गूगल होम डिवाइस रखते थे वह भी नहीं दिखाई दे रही। वह इसी डिवाइस से रैपिड फायर लाइट ऑन करते थे। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल वाले मामले के चलते ही गूगल ने यह कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button