Bigg BossHindi

Bigg Boss 12: अब दीपक ठाकुर मिली कप्तानी, मगर उर्वशी हो गयी इस वजह से दूर

बिग बॉस 12 के घर में अब नया ट्विस्ट आने वाला है. खबर है कि इस हफ्ते कैपटेंसी की भूमिका में दीपक ठाकुर नजर आने वाले हैं. उर्वशी वाणी अब कप्तानी से बाहर हो चुकी हैं. जैसा कि दर्शकों ने देखा कि उर्वशी पिछले दिनों दीपक से दूरी बना कर चल रही थीं और दोनों में काफी गलतफ़हमी भी आ गई थी.

बजट टास्क के दौरान दीपक और उर्वशी में दूरियां आ गई थी. बाद में दीपक ने उर्वशी से रिश्ते ठीक करने के लिए थोड़े प्रयास भी किये. लेकिन दोनों में और अधिक लड़ाई हो गयी. वहीं दूसरी तरफ रोहित सबके साथ घुलने मिलने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सृष्टि और रोहित गेम की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रोहित और रोमिल प्लान को डिस्कस करते हैं. सोमी और दीपक का पूरा ध्यान ही उसी तरफ है. दीपक और उर्वशी एक दूसरे से जम कर लड़ते नजर आये हैं.

Read More: EXCLUSIVE: I Would Love To See Kangana Ranaut & Hrithik Roshan In The Bigg Boss House – Aparshakti Khurrana

 

दीपक ने जब उर्वशी को कहा कि उन्हें कप्तान होने के नाते सबसे मिल जुल कर रहना चाहिए, तो इस बात पर उर्वशी भड़क जाती है. वहीं देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में जब अब दीपक को कप्तानी सौंपी जाती है तो नजारा क्या होता है. वहीं पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि किस तरह दीपक उर्वशी पर उनसे चीजें छुपाने का आरोप लगाते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button