Hindi

“Bigg Boss 12” में होने जा रही है इस पॉर्न सुपरस्टार की एंट्री, तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप

“बिग-बॉस 12” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सीजन 12 पगछले सीजन से हटकर होने वाला है क्योंकि इस सीजन में कंटेस्टेंट जोड़ी में एंट्री करेंगे। यानी कि अकेला कोई भी नहीं आएगा।

हाल ही में ये खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि सीजन 12 पहले सीजन की अपेक्षा अधिक बोल्ड होने वाला है। संभव है कि ये शो अपनी सारी हदों को पार करता हुआ नजर आए। खबर ये भी थी कि संभव है कि ये शो पूरी तरह एडल्ट ही रखा जाए। लेकिन अब खबरों का बाजार इस बात से गर्म है कि Bigg Boss सीजन 12 में पोर्न सुपरस्टार डायनामाइट की धमाकेदार एंट्री होने वाली है।पॉर्न सुपरस्टारपोर्न सुपरस्टार डायनामाइट पूरी दुनिया में अपने एडल्ट शो के लिए मशहूर हैं। 21 साल की डायनामाइट भारतीय मूल की है लेकिन रहती UK में है।पॉर्न सुपरस्टारवैसे ये Bigg Boss के लिए पहली बार नहीं है जब कोई पॉर्नस्टार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। इससे पहले भी सनी लियोनी ने बिग बॉस में एंट्री की थी। आज सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैंं।पॉर्न सुपरस्टारभले ही सनी लियोनी ने बीते पलों में अपनी जिंदगी की कई बड़ी ग़लतियों को अंजाम दिया लेकिन आज सनी अपनी हर ग़लतियों से काफी आगे बढ़ चुकी हैं। सनी लियोनी ने अपने दमदार अभिनय क्षमता के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी लियोनी ने अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।पॉर्न सुपरस्टारअब एक और पॉर्नस्टार शांति डायनामाइट ने सनी लियोनी के नक्शे कदम पर चलते हुए Bigg Boss में एंट्री का मन बना लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह दर्शकों ने सनी लियोनी को पसंद किया था क्या डायनामाइट को भी लोग उतना हीं पसंद करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button