Hindi

दुनिया के नंबर 1 न्यूज़ चैनल की ये एंकर ‘चंद दिनों की मेहमान’ हैं, लास्ट स्टेज में है ब्रेस्ट कैंसर

बीबीसी रेडियो की एक प्रेज़ेंटर रैचेल ब्लैंड ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो बस चंद दिनों की मेहमान हैं.

रैचेल को एक लाइलाज कैंसर है. 40 वर्षीय पत्रकार को नंवबर 2016 में डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है.

सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो फ़िलहाल अपना काम जारी रखेंगी.

https://twitter.com/Rachael_Hodges/status/1036613470488326144

रैचेल ने ट्वीट किया, “फ़्रैंक एस के शब्दों में कहूं तो दोस्तो मेरा वक्त आ गया है…मुझे बताया गया है कि मेरे पास सिर्फ़ कुछ ही दिन और हैं. मैं सभी का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूँ. ”

रैचेल ब्लैंड 15 साल से बीबीसी में काम कर रही हैं. हाल के सालों में वो ‘बीबीसी रेडियो 5 लाइव’ से जुड़ी रही हैं.
उनका ब्रेस्ट कैंसर अब उनके जिस्म के बाकी हिस्सों में तेज़ी से फैलता जा रहा है.

Related Articles

Back to top button