Hindi

क्या संजू के ट्रेलर में अपने देखा अरशद वारसी को ? जानिए क्या रोल है अरशद का !

जब संजय दत्त की बायोग्राफी  फिल्म संजू का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब  से हर जगह सिर्फ संजू के ट्रेलर की चर्चा हो रही है, हर कोई संजय दत्त और रणवीर कपूर की बात कर रहा है. इसके अलावा फिल्मो के सभी कैरक्टरों की भी चर्चा हो रही है, हर कोई जानना चाह रहा की की कौन क्या रोल का रहा है. इस ट्रेलर में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, विकी कौशल, परेश रावल और मनीषा कोइराला को देखा जा सकता.

लेकिन क्या आपने इस ट्रेलर में अरशद वारसी को भी देखा है? दरअसल अरशद ने फिल्म में एक स्टिल में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर के एक खास सीन में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के गाने ‘एम बोले तो’ का स्टिल दिखाया गया है जिसमें रणबीर कपूर एक मॉर्फ्ड पिक्चर में दिख रहे हैं

 दरअसल इस फिल्म के एक  सीन में “मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म का भी जिक्र है, इस  सीन में दिखाया गया है की संजय  दत्त यानिकी रणवीर कपूर मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म की शूटिंग का रहे हैं उसी सीन में अरशद वारसी  ने कैमिओ किया है

तो अब सभी को इंतजार है इस फिल्म  का जहाँ सभी को संजय दत्त की लाइफ के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button