Hindi

जब इस एक्ट्रेस से फैन ने पूछा वर्जिन हो तो मिला जाने क्या मिला जवाब ?

आपने Mtv के शो रोडीज तो देखा ही होगा, और अगर देखा नही तो इसके बारे में सुना  तो जरुर होगा. इस शो की एक सीजन की रनर उप रही थी वीजे बानी.

https://www.instagram.com/p/BlnZjIohjp0/?hl=en&taken-by=banij

वीजे बानी सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल होती रहती है लेकिन इन सबसे वो जरा भी नहीं घबराती बल्कि ऐसे ट्रोल का मुंहतोड़ जवाब देना पसंद करती हैं. कुछ समय पहले बानी ने गाने के सहारे खुद को ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया था. इस गाने के जरिए बानी ने बताया कि उन्हें अकसर, ‘मर्द हाफ मर्द’, ‘क्या करना चाह रही हो?’, ‘तुमसे कौन शादी करेगा’, ‘टैटू की दुकान’, जैसी कई बातें कहते हैं लेकिन इस गाने को देखकर वो उत्साहित हो गई और ट्रोल्स को जोरदार जवाब दिया.

लेकिन इस बार बानी के साथ कुछ अलग हुआ. जिसे वो शेयर करने से खुद को रोक नहीं पायी. दरअसल बानी अपने फैंस के साथ इन्स्टा पर सवाल जवाब कर रही थी. तभी उनसे एक यूजर ने पूछा ‘वर्जिन?’

इस सवाल का जवाब बानी उसे ‘मुर्ख’ कहकर दिया.

सोशल मीडिया पर सितारों को ट्रोल करना आम बात हो गया है. लेकिन लाइव चैट के दौरान इस तरह के बेहूदा सवाल का पूछा जाना. इसके स्तर को और गिरता जा रहा हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button