Hindi

अनुष्का शर्मा ने खुद पर बन रहे मीम को लेकर इंडियन आइडल के सेट पर दिया पहली बार बयान,

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म सुई धागा को लेकर काफी एक्साइटेड है. ऐसे में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. प्रमोशन के इसी सिलसिले के चलते अनुष्का और वरुण पहुंचे इंडियन आइडल 10 के सेट पर. जहां दोनों अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट किया. लेकिन इस रियलिटी शो के सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि लोग ठहाके लगाकर हंसते दिखाई दिए. दरअसल सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अनुष्का शर्मा का एक मीम काफी छाया हुआ. सो इंडियन आइडल के सेट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

https://www.instagram.com/p/BnfuDrRgA3j/?utm_source=ig_embed

अनुष्का तो आयी थी अपनी फिल्म को प्रमोट करने लेकिन शो के जज विशाल ददलानी ने अनुष्का से उस मीम का जिक्र करते हुए रोने का वहीं फेस बनाने की बात कही जिसके बाद शो के होस्ट मनीष पॉल ने इस ह्यूमर के माहौल को अलग लेवल पर ले गए. अनुष्का के रोने वाले फेस के साथ साथ शो की दूसरी जज नेहा कक्कड़ के इमोशनल फेस की तुलना भी होने लगी. जिसके बाद ये दोनों सिंगर और एक्टर अलग-अलग फेस बनाते दिखाई दिए.

https://www.instagram.com/p/Bmsnl23lOet/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

आपको बता दें की जब से सुई धागा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से अनुष्का शर्मा का मिम्स बना कर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है

https://www.instagram.com/p/Bmtl9zLnk9G/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmsR1gkgRx6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmsQz3SgsGo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmsIuPTn_DH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmdNXHFjNPD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmbSbNbhuiu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Show More

Related Articles

Back to top button