Hindi

जब अनुराग कश्यप के पास आया मोदी को वोट देने का मैसेज, फिर ऐसे दिया जवाब

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप अलग तरह की फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अनुराग कश्यप अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर ऐसा कुछ लिखते रहते हैं जिस पर चर्चा छिड़ जाती है। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ शेयर किया है.

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमेें उन्होंने दावा किया है कि व्हाट्सएप पर एक बीजेपी सपोर्टर ने उन्हें नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट देने और बीजेपी ज्वाइन करने की अपील की है।

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1116243680485097472

अनुराग कश्यप ने लिखा कि ‘यह मैसेज आल इंडिया सिनेे वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरक्षा धात्रेे ने तीन दिन पहले भेजा है। यह स्क्रीनशॉट अपने आप में सब कुछ कह रह है।’ मैसेेज में लिखा है कि ‘एक ईमेल एड्रेस पर अपना नाम और काल्पनिक पद भी साझा करें। फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जो मोदी के बारे में कहते हैं कि हम मोदी को वोट नहीं देंगे।

इस बारे में जब धोत्रे से एक न्यूज एजेंसी ने बात की तो उन्होंने कहा कि ‘मैं बीजेपी की विचारधारा का सपोर्टर हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से मोदीजी को वोट देने का आग्रह कर रहा हूं क्योंकि उनके जैसे लीडर की जरूरत है। अगर कुछ कलाकार मोदीजी के खिलाफ कैंपेन कर सकते हैं तो हम समर्थन में क्यों नहीं कर सकते।’

Related Articles

Back to top button