Hindi

मोदी का विरोध करने पर अनुराग कश्यप की बेटी को मिली रेप की धमकी,

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी की जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है । कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी मोदी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है । इन सेलेब्रिटीज में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है । बधाई देने के साथ अनुराग कश्यप ने मोदी को अपनी परेशानी भी बताई ।

 

दरअसल, अनुराग कश्यप की बेटी को रेप की धमकी मिली है । अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी सर। आपकी जीत के लिए आपको बधाई। सर कृप्या मुझे बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे डील की जाए जो आपका विरोधी होने के कारण मेरी बेटी को इस तरह के मैसेज करते हैं ।’

 

अनुराग के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडया पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया है। कई मोदी समर्थकों ने कमेंट कर कहा कि वो पीएम को सपोर्ट करते हैं लेकिन इस तरह की चीजों का समर्थन नहीं करते। उनके इस ट्वीट पर साउथ की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी कमेंट किया।

 

चिन्मयी ने ऐसे लोगों की तुलना जानवर से की है। वहीं अशोक पंडित ने लिखा, ‘अगर यह सच है तो मेरा कहना है कि इसकी ना केवल आलोचना होनी चाहिए बल्कि इससे निपटना चाहिए। यही चीज मेरी बेटी के साथ हुई थी तो मैंने पुलिस में शिकायत की थी । ना कि असहाय होकर पीएम मोदी के पास गया क्योंकि मेरे लिए मेरी बेटी का गौरव और उसकी सुरक्षा किसी भी राजनीति से ज्यादा है।’

 

https://twitter.com/ashokepandit/status/1131627083669446658

 

https://twitter.com/ashokepandit/status/1131648834495537152

Show More

Related Articles

Back to top button