Hindi

2018 में डेब्यू से पहले इस एक्ट्रेस की हॉट और बोल्ड फोटो हो गयी वायरल, होश उड़ाने वाली तस्वीरें

इन दिनों कई टीवी स्टार हैं जो सीधे बॅालीवुड से बिग डेब्यू करने जा रही हैं. इस फेहरिस्त में कई नाम शामिल हैं। लेकिन पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी कि अंकिता लोखंडे का नाम सबसे पहले आता है.

https://www.instagram.com/p/Bk16TnvlNBo/?taken-by=lokhandeankita

 

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता ने टीवी से खुद को दूर रखा और सोशल मीडिया पर दिखाई दी. हाल ही में वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हुई हैं. वे कई सांग के वीडियो के साथ बोल्ड तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BkkBhPlFl46/?taken-by=lokhandeankita

 

वह इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए लगातार खबरों का हिस्सा बन रही हैं. इस बार फिर उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे लोग तेजी से देख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BbWr5VeH91c/?taken-by=lokhandeankita

 

गौरतलब है कि इस साल अंकिता कंगना रनौत की बहुप्रतिक्षित फिल्म मणिकर्णिका में अहम भूमिका में नजर आयेंगी. ये फिल्म इस साल की आखिरी में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bj16pQylRtW/?taken-by=lokhandeankita

वैसे आपको बता दें कि अंकिता को अभी भी उनके लोकप्रिय टीवी शो पवित्र रिश्ता में अर्चना के नाम से जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bgd4XDJFjRa/?taken-by=lokhandeankita

 

हालांकि उनके एक्स बॅायफ्रेंड की तरह उनका यह पहला डेब्यू उनके लिए ब्लॅाकबस्टर लेकर आता है या नहीं,ये देखना दिलचस्प होगा.

https://www.instagram.com/p/BbjU5PqH2d5/?taken-by=lokhandeankita

 

बहरहाल, डेब्यू से पहले अंकिता ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है जो कि तेजी से वायरल हो चुकी है.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button