Hindi

आखिर कहां गायब हो गया बॉलीवुड का 6 फीट का यह भूत ? जाने

आपने 80 के दशक की अनेक फिल्मों में इस व्यक्ति को देखा होगा. यदि 80 के दशक में कोई हॉरर फिल्म बनी है तो उस फिल्म में विलेन के रूप में यही नजर आये होंगे. लम्बी कद काठी और डरावनी शक्ल के साथ बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले यह पहले कलाकार ही होंगे. पर अब करीब 6 सालों से इन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया होगा.

अनिरुद्ध बॉलीवुड के भूत- माना की इंसान कभी भूत नहीं हो सकता पर अनिरुद्ध अपनी एक्टिंग से एक जीते जागते भूत बन जाते हैं. अनेक फिल्मों में भूतों का रोल करने वाले अनिरुद्ध अब बॉलीवुड से दूर हो गये हैं. ऐसा लगता है की अब बॉलीवुड में उनकी जरूरत नहीं है या उन्हें बॉलीवुड की जरूरत नहीं है.

अनिरुद्ध है एक इंजिनियर – अनिरुद्ध असल जीवन में इंजीनियर है. पर अपनी एक्टिंग की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड को बहुत कुछ दिया है. जब भी कोई होरर फिल्म का निर्माण होता या कोई भी ऐसी फिल्म बनती जिसमे कोई विलेन किसी भूत की तरह नजर आना होता तो अनिरुद्ध उसके लिए बेस्ट थे पर अब यह बॉलीवुड से दूर हैं.

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button