मेरे अचà¥à¤›à¥‡ दिन कब आयेंगे ‘ गाना, फनà¥à¤¨à¥‡ खान’ से  हटया जा रहा है, जाने कà¥à¤¯à¤¾ वजह राजनीतिक दबाव तो नहीं !

अनिल कपूर, à¤à¤¶à¥à¤µà¤°à¥à¤¯à¤¾ राय और राज कà¥à¤®à¤¾à¤° राव की फिलà¥à¤® ‘फनà¥à¤¨à¥‡ खान’ के निरà¥à¤®à¤¾à¤¤à¤¾à¤“ं पर पॉलिटिकल पà¥à¤°à¥‡à¤¶à¤° डाला जा रहा है वजह है फिलà¥à¤® का à¤à¤• गाना जिसके बोल हैं ‘मेरे अचà¥à¤›à¥‡ दिन कब आà¤à¤‚गे’ करीब à¤à¤• हफà¥à¤¤à¥‡ पहले इस गाने को रिलीज किया गया था. इस गाने के जारी होते ही इसका राजनीतिकरण à¤à¥€ शà¥à¤°à¥‚ हो गया.
दरअसल, पिछले आम चà¥à¤¨à¤¾à¤µ में à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ जनता पारà¥à¤Ÿà¥€ के चà¥à¤¨à¤¾à¤µ अà¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤¨ में ”अचà¥à¤›à¥‡ दिन” का पà¥à¤°à¤®à¥à¤–ता से इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² किया था. पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी से लेकर पारà¥à¤Ÿà¥€ के तमाम नेताओं ने अचà¥à¤›à¥‡ दिन लाने का वादा किया था. अब जब अगले साल फिर आम चà¥à¤¨à¤¾à¤µ होने हैं, à¤à¤¸à¥‡ में विपकà¥à¤·à¥€ पारà¥à¤Ÿà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ ने फिलà¥à¤® के इस गाने को आधार बनाकर केंदà¥à¤° सरकार के कामकाज की आलोचना शà¥à¤°à¥‚ कर दी.
यही नहीं, सोशल मीडिया पर à¤à¥€ लोगों ने इस गाने की आड़ में पीà¤à¤® मोदी पर जमकर निशाना साधा, उनके चà¥à¤¨à¤¾à¤µà¥€ वादों की खिलà¥à¤²à¥€ à¤à¥€ उड़ाई गई। कà¥à¤² मिलाकर फिलà¥à¤® के गाने की वजह से सरकार की खूब किरकिरी हà¥à¤ˆ. खबर है कि मेकरà¥à¤¸ पर इस गाने को हटाने या इसमें परिवरà¥à¤¤à¤¨ का दवाब डाला गया.
यही वजह है कि अचà¥à¤›à¥‡ दिन वाले गाने का नया वरà¥à¤œà¤¨ रिलीज किया गया है. इस नठगाने के बोल हैं- ‘मेरे अचà¥à¤›à¥‡ दिन अब आठरे’ गाने में हà¥à¤ इस बदलाव पर फिलà¥à¤® के निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤• अतà¥à¤² मांजरेकर ने ‘मिड डे’ को दिठइंटरवà¥à¤¯à¥‚ में कहा, ‘गाने का पहला वरà¥à¤œà¤¨ रिलीज होते ही कई लोगों ने केंदà¥à¤° सरकार और पीà¤à¤® मोदी के अचà¥à¤›à¥‡ दिन वाले वादे का मजाक उड़ाना शà¥à¤°à¥‚ कर दिया था। गाने को बेवहज राजनीतिक रंग दे दिया गया. निरà¥à¤®à¤¾à¤¤à¤¾à¤“ं को à¤à¥€ कई नामी लोगों की ओर से कॉल आà¤à¥¤ वे तो अब मूल गाने को फिलà¥à¤® से हटाने तक की सोच रहे हैं ‘
फिलà¥à¤® ‘फनà¥à¤¨à¥‡ खान’ के निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤• ने खà¥à¤¦ इस बात का इशारा दे दिया है कि फिलà¥à¤® से गाना ‘मेरे अचà¥à¤›à¥‡ दिन कब आà¤à¤‚गे’ हटाया जा सकता है. बता दें कि यह फिलà¥à¤® डेनमारà¥à¤• की फिलà¥à¤® ‘à¤à¤µà¤°à¥€à¤¬à¤¡à¥€à¤œ फेमस’ की हिंदी रीमेक है। यह फिलà¥à¤® 3 अगसà¥à¤¤ को रिलीज होगी.