Hindi

अखिलेश यादव बोले- मोदी हमारे नहीं, सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के पीएम हैं

गाजीपुर में ‘सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन’ संयुक्त रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. आरटीआई मैदान से शनिवार को पीएम मोदी ने हुंकार भरी थी, उसी मैदान में सोमवार को महागठबंधन के दिग्गज जुटे थे. मंच से अखिलेश यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले जो जनसभा इस मैदान पर हुई थी, जनता ने उसका सफाया कर दिया. अखिलेश ने कहा कि यह देश के भविष्य का चुनाव है. मोदी सरकार की वजह से देश नाजुक स्थिति में है.

 

अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने भर्तियां आसान कर दी थीं. पहले समय लगता था. सपा सरकार में 10वीं-12वीं पास करके दौड़कर दिखाने वालों को भर्ती हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हमारे नहीं हैं. वह देश के एक प्रतिशत लोगों के प्रधानमंत्री हैं.

 

अखिलेश ने कहा कि मोदी चायवाला बनकर 2014 में आए थे. चायवाला समझकर लोगों ने उनपर भरोसा कर लिया. हालांकि 5 साल में पता चल गया कि चाय कैसी थी. अब चाय का नशा उतर गया है. क्योंकि चायवाले अब चौकीदार बनकर आ रहे हैं. ऐसे में यह चुनाव चौकीदार की चौकी छीनने का है. न्यू इंडिया की बातें कहकर मोदी सरकार ने सिर्फ धोखा दिया है. अखिलेश ने कहा कि हम नया भारत बनाएंगे. नए भारत के लिए हमें नया प्रधानमंत्री देना होगा. अगर जनता का समर्थन मिला तो हम चौकीदार की चौकी छीन लेंगे.

Related Articles

Back to top button